Breaking News

दौसा प्रीमियर लीग में ऑक्शन पर विवाद, डीसीए की खिलाडिय़ों को चेतावनी

दौसा जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले ही कई सवाल उठने लगे हैं। इसे लेकर जिला क्रिकेट संघ ने पत्र जारी कर कहा है कि प्रीमियर लीग आरसीए या जिला क्रिकेट संघ दौसा का अधिकृत टूर्नामेंट नहीं है। डीसीए के सचिव बृजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि बीसीसीआई और आरसीए का अधिकृत टूर्नामेंट आईपीएल और आरपीएल है, इसके अलावा बीसीसीआई और आरसीए किसी भी टूर्नामेंट को अनुमति नहीं देते हैं। लेकिन कुछ लोग खेलों का व्यवसायीकरण कर धन कमाने का जरिया बना रहे हैं। आरसीए से अनुबंधित खिलाडिय़ों को किसी भी व्यवसायिक टूर्नामेंट में खेलना या उससे जुडऩा अवांछनीय और दंडनात्मक श्रेणी में माना गया है।

No comments