ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा उत्साह, अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी बढ़े
ऑपरेशन सिंदूरज् की सफलता और पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक कार्रवाई का असर अब अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में भी साफ दिख रहा है। हाल ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद यात्रा के लिए राजस्थान, विशेषकर जयपुर से तीर्थयात्रियों के पंजीकरण में तेज़ी आई है।
श्रद्धालुओं का जोश पहले से कहीं अधिक है। श्राइन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक देशभर से 3.70 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। इसमें से 10 हजार से अधिक जयपुर से हैं। तीन जुलाई से शुरू हो रही यात्रा के लिए 18 जुलाई तक की सभी तिथियां फुल हो चुकी हैं।
No comments