पाकिस्तान बॉर्डर पर बिजली विभाग के रिक्त पदों को भरा
-अधिकारियों के किए तबादले, तत्काल जॉइन करने के आदेश
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से रिक्त पदों को तत्काल भरते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग के आदेश दिए हैं। इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शामिल हैं।
राज्य सरकार के आदेश पर अधिकारियों को बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर में पोस्टिंग दी गई है। इसके साथ ही संबंधित नियंत्रण अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि अधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त कर दिया जाए। कर्मचारियों को बिना किसी भी तरह की छुट्टी लिए तुरंत ज्वाइनिंग टाइम पर स्थानांतरित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
No comments