Breaking News

भारत-पाक तनाव के बीच हनुमानगढ़ के सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया

भारत-पाक तनाव के बीच हनुमानगढ़ के सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया है। मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति ने जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देश पर तत्पर रहने की घोषणा की।
अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि संस्था कोविड और घग्घर नदी बाढ़ जैसे संकटों में भी प्रशासन का सहयोग कर चुकी है। वहीं, श्री करणी राजपूत सर्वहितकारिणी समिति ने महात्मा गांधी स्मृति जिला चिकित्सालय को अपनी धर्मशाला निशुल्क उपलब्ध कराने की पेशकश की है। समिति ने कहा कि आपात स्थिति में चिकित्सा सेवाओं के लिए धर्मशाला का उपयोग किया जा सकता है। दोनों संगठनों की इस पहल ने प्रशासन को राहत दी है और आमजन में सुरक्षा और सेवा भावना को मजबूत किया है। प्रशासन ने इस सहयोग की सराहना की है।

No comments