बस में सीट पर रखा महिला का पर्स चोरी
श्रीगंगानगर केंद्रीय बस अड्डा परिसर में खड़ी एक बस की सीट पर रखा महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला पति को पर्स देकर वॉशरूम गई थी। पति ने साथ वाली सीट पर पर्स रख दिया। महिला वापस आई तो पर्स नहीं मिला। उसमें 7 तोला सोने के जेवरात और मोबाइल फोन आदि सामान था।
कोतवाली पुलिस के अनुसार सुरेंद्रशाह अरोड़ा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जगमोहन के सुपुर्द की गई है।
No comments