Breaking News

मीरा चौक पुलिस चौकी से कुछ दूर कार सवार युवक पर फायरिंग, बाल-बाल बचा

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में मीरा चौक पुलिस चौकी से करीब 500 मीटर दूर सोमवार देर रात एक युवक पर स्कॉर्पियो सवार चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। युवक संदीप पहलवान होंडा कार में था और हमलावरों ने उसकी कार पर लाठी-डंडों से भी हमला किया। वह किसी तरह बाल-बाल बच गया। हमलावर पंजाब की ओर भाग निकले। 

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्रसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई गई, पर बदमाश पकड़ में नहीं आए। घटना से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस मिले हैं। संदीप पहलवान ने इस हमले के पीछे काला शामा उर्फ  श्याम बवेजा पर शक जताया है, जिससे उसकी पुरानी रंजिश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास कर रही है, हालांकि वहां लगे कैमरे खराब पाए गए हैं।

No comments