दसवीं फेल का क्रिप्टोकरेंसी जाल, बिजनेसमैन, प्रॉपर्टी डीलर्स को फंसाया
क्रिप्टोकरेंसी में इंवेस्टमेंट से रातोंरात अमीर बनने का सपना दिखाकर एक 10वीं फेल ठग ने अलवर के सैकड़ों लोगों के रुपए हड़प लिए। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर वो राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में रैकेट चला रहा था। दोनों आरोपी बड़े-बड़े शो ऑर्गेनाइज करते और एक रुपए के इंवेस्टमेंट को 10 गुना करने का दावा करते थे। आरोपियों के जाल में फंसे लोगों को दुबई भी ले जाया गया। यहां इन्हें क्रूज पार्टी दी गई थी और महंगे होटल्स में रुकवाया गया। इसी झांसे में बेटी की शादी के लिए बचाए रुपए इन्हें दे दिए तो किसी ने प्रॉपर्टी बेच दी।
No comments