Breaking News

पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया जून में शुरू होने की संभावना

श्रीगंगानगर। राजस्थान में जल्द ही पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए पशुपालन विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग  को अभ्यर्थना भी भेज दी है। इसके बाद अब जून में भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।
पशुपालन विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि भजनलाल सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के साथ ही पशुपालकों की आजीविका को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में विभागीय ढांचे को मजबूत करने के लिए 1100 पदों पर पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला किया गया है।

No comments