Breaking News

हॉस्पिटल में इलाज के लिए आया मरीज हुआ गायब




-ढूंढने पर नहीं मिला तो भाई ने दी गुमशुदगी रिपोर्ट

जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया मरीज बिना बताए हॉस्पिटल से निकल गया। इसको लेकर उसके भाई की ओर से शास्त्री नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दी गई है। वहीं दूसरा मामला प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र का है। यहां पर पीहर में शादी होने के बोलकर निकली महिला वापस नहीं लौटी।

थाने में राणाराम ने रिपोर्ट दी बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल में 7 मई को उनके भाई को इलाज के लिए एडमिट करवाया गया था। यहां से उनका भाई बिना बताए अस्पताल से निकल गया जिसका कोई पता नहीं चल सका है।

वहीं दूसरी रिपोर्ट प्रताप नगर सदर थाने में एक महिला ने दी।

No comments