अब 10 और 15 साल पुरानी गाडिय़ां भरतपुर जिले में नहीं भरवा सकेंगी पेट्रोल-डीजल
भरतपुर अगर आपकी गाड़ी 10 साल पुरानी डीजल या 15 साल पुरानी पेट्रोल की है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। एक अप्रेल 2026 से भरतपुर समेत पूरे एनसीआर में ऐसी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। जिले के पेट्रोल पंपों पर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे लगेंगे और जैसे ही पुरानी गाड़ी पंप पर पहुंचेगी, सिस्टम उसे पहचान लेगा और पेट्रोल पंप कर्मी डीजल-पेट्रोल देने से इनकार कर देगा। दिल्ली सीमा में बीएस-6, सीएनजी और ईवी वाहनों के अलावा मालवाहक गाडिय़ों के प्रवेश पर भी रोक लगेगी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में इस फैसले को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
No comments