Breaking News

अनूपगढ़ में एक बार फिर हुई चोरी की वारदात

अनूपगढ़। एक बार फिर सूने मकान में चोरी की वारदात हो गई। इस बार चोरों ने अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 13 में किराए के मकान में रहने वाली सतवीर कौर के घर को निशाना बनाया।
पुलिस के अनुसार सतवीर कौर ने रिपोर्ट दी है कि अज्ञात चोर उसके घर से 9 ग्राम सोने की बालियां,साढ़े तीन  ग्राम सोने की अंगूठी, 11 और आठ तोले चांदी की दो पाजेब जोडिय़ां  तथा 5 तोले चांदी के अन्य आभूषणों अधिक सामान ले गए। सतवीरकौर ने बताया कि वह 19 अप्रैल को परिवार सहित घडसाना चली गई थी।

No comments