Breaking News

अजमेर में एक और नाम बदला गया, एलीवेटेड रोड की होगी अब नई पहचान

राजस्थान में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। भजनलाल सरकार ने नाम बदलने का एक और फैसला लिया है। अजमेर शहर के यातायात के लिए बने एलिवेटेड रोड का नाम अब रामसेतु होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर रामसेतु नामकरण को संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने हरी झंडी दी।
वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों संभागीय आयुक्त शर्मा को अजमेर के एलीवेटेड रोड का नाम बदल कर रामसेतु करने को कहा था। यह स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड एवं नसियां रोड के ऊपर से गुजरता है। पहले स्टेशन रोड मुख्य मार्ग होने से दिनभर जाम के हालात रहते थे। रामसेतु शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ता है।

No comments