अजमेर दरगाह क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध होटल-गेस्ट हाउस सील
अजमेर नगर निगम ने शुक्रवार सुबह दरगाह क्षेत्र में स्थित करीब 5 अवैध बहुमंजिला होटल और गेस्ट हाउस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ये होटल इमली मोहल्ला, कुमार मोहल्ला और चुन पहचान गली जैसी संकरी गलियों में स्थित थे, जिन्हें नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। इस कार्रवाई में अजमेर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। नगर निगम के एक्सईएन रमेश सोनी ने बताया कि ये सभी इमारतें बिना किसी वैध अनुमति के बनाई गई थीं। किसी होटल का कॉमर्शियल नक्शा पास नहीं था, तो कुछ इमारतों में तय सीमा से अधिक मंजिलें बना दी गई थीं।
No comments