Breaking News

जयपुर से काशी विश्वनाथ तक सीधी उड़ान की मिली सौगात

काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जो 1 जून 2025 से नियमित रूप से संचालित की जाएगी। इस नई उड़ान सेवा से धार्मिक यात्राओं के साथ-साथ पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यह सीधी उड़ान सेवा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी। वाराणसी से यह फ्लाइट दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर शाम 5:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद जयपुर से शाम 6 बजे उड़ान भरकर रात 7:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

No comments