मोदी सिक्किम, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश को देंगे 70 हजार करोड़ की सौगातें
मोदी सिक्किम, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश को देंगे 70 हजार करोड़ की सौगातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे ₹70 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
29 मई को प्रधानमंत्री सिक्किम में ‘सिक्किम एट 50’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। दोपहर में वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। शाम को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
30 मई को बिहार के काराकाट में ₹48,520 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगभग ₹20,900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
सिक्किम में यह कार्यक्रम राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हो रहा है, जिसे ‘सुनौलो, समृद्ध एवं समर्थ सिक्किम’ थीम के तहत वर्षभर मनाया जाएगा।
No comments