Breaking News

विद्यार्थियों ने जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

श्रीगंगानगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि महाविद्यालय के समेस्टर प्रथम के विद्यार्थियों ने नॉर्मलाइजेशन कर विद्यार्थियों को अतिरिक्त दस अंक देनेे की मांग को लेकर आज जिला कलक्टर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलपति के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि समेस्टर प्रथम के विद्यार्थियों का एक पेपर कंट्रोल ऑफ लॉ एवं जनरल इंग्लिश का पेपर गत दिनों होना था। वे पेपर युद्ध की परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया। उक्त पेपर गत 22 व 24 मई को करवाए गए, लेकिन यह पेपर थोड़ा पेचिदा एवं कठिन था, इसलिए नॉर्मलेशन करते हुए विद्यार्थियों को अतिरिक्त दस अंक दिए जाएं।

No comments