Breaking News

बरसाती जल निकासी व आपदा प्रबंधन की तैयारियां रखें अधिकारी

श्रीगंगानगर में मानसून-2025 की पूर्व तैयारी हेतु जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण एवं आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
उन्होंने मानसून से पहले बरसाती जल की निकासी तथा आपदा प्रबंधन से जुड़ी समस्त तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मानसून से पहले आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। नगर परिषद, नगर विकास न्यास, समस्त नगर निकाय, पंचायत समिति अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई समुचित रूप से करवाएं ताकि बरसाती जल निकासी की समस्या नहीं आए।

No comments