दिल्ली पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद किए| | SBT News Today Hindi
About This Video: दिल्ली पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, इनमें छह रॉयल एनफील्ड बुलेट भी शामिल हैं। मोटरसाइकिलों की कुल कीमत करीब 13 लाख रुपए है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 'ऑपरेशन बुलेटÓ के तहत की गई। दिल्ली और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 👉 अब ताज़ा और सबसे भरोसेमंद राजस्थान की बड़ी खबरें – सिर्फ SBT News पर! 🔔 चैनल सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन ऑन करें ताकि कोई खबर मिस न हो। #RajasthanNews #SBTNews #Top15News #RajasthanPolitics #BreakingNews #NewsHindi
No comments