अम्बेडकर जयंती पर 'नशामुक्त युवा चेतना बाइक रैलीÓ निकाली
श्रीगंगानगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 'नशामुक्त युवा चेतना बाइक रैलीÓ निकाली गई। अम्बेडकर सेना के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट वैभव भारती तथा प्रदेशाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में निकली बाइक रैली को अम्बेडकर सेना के जिलाध्यक्ष प्रियंक भाटी, श्यामलाल शेखावाटी और डॉ. अश्विनी नागपाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। चेतना रैली रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए गोल बाजार स्थित अम्बेडकर चौक पहुंची।
No comments