वैशाखी पर्व पर गुरुद्वारा साहिब तीन जी में 'पैड़ांÓ के अप्रैल अंक का पोस्टर विमोचन
वैशाखी पर्व के शुभ अवसर पर श्रीगंगानगर के गांव तीन जी स्थित गुरुद्वारा साहिब में पंजाबी साहित्यिक पत्रिका 'पैड़ांÓ के अप्रैल अंक के पोस्टर का विमोचन किया गया।
सह-संपादक स. कुलदीप सिंह ने बताया कि पत्रिका के तीसरे वर्ष के दूसरे अंक में कविता, गीत, कहानी, शोध पत्र और पंजाबी भाषा विकास समिति राजस्थान की गतिविधियाँ शामिल हैं।
सदस्य स. जी.पी. सिंह अरनेजा ने बताया कि प्रसिद्ध गायक स. एम.पी. सिंह न्यूलाईट ज्वेलर्स, श्रीगंगानगर, 'पैड़ांÓ और 'अखरकारीÓ किताब के मुद्रण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे।
विमोचन समारोह में मनजीत सिंह, शीतल सिंह, अमरजीत सिंह, स्वर्ण सिंह, बलजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, गुरमीत सिंह तथा गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पंजाबियों से इस साहित्यिक प्रयास से जुडऩे और इसे सफल बनाने की अपील की।
सह-संपादक स. कुलदीप सिंह ने बताया कि पत्रिका के तीसरे वर्ष के दूसरे अंक में कविता, गीत, कहानी, शोध पत्र और पंजाबी भाषा विकास समिति राजस्थान की गतिविधियाँ शामिल हैं।
सदस्य स. जी.पी. सिंह अरनेजा ने बताया कि प्रसिद्ध गायक स. एम.पी. सिंह न्यूलाईट ज्वेलर्स, श्रीगंगानगर, 'पैड़ांÓ और 'अखरकारीÓ किताब के मुद्रण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे।
विमोचन समारोह में मनजीत सिंह, शीतल सिंह, अमरजीत सिंह, स्वर्ण सिंह, बलजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, गुरमीत सिंह तथा गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पंजाबियों से इस साहित्यिक प्रयास से जुडऩे और इसे सफल बनाने की अपील की।
No comments