मोटरसाइकिल सड़क पर गिरे पेड़ से टकराया, युवक की मौत
हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल के सड़क पर टूटकर गिरे हुए पेड़ से टकराने के कारण एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान विजय बावरी के रूप में हुई है। पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अमरसिंह बावरी ने बताया कि उसका छोटा भाई विजय रविवार देर शाम मोटरसाइकिल पर चक 16 एनटीआर से रामगढ़ की तरफ जा रहा था। रास्ते में कीकर का एक पेड़ टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था। पेड़ दिखाई नहीं देने के कारण मोटरसाइकिल उसमें टकरा गया।
No comments