Breaking News

अरावली एक्सप्रेस में लाखों के जेवरात और नगदी चोरी करने के आरोपियों का अदालत ने रिमांड बढ़ाया

अरावली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में 9 अप्रैल को यात्रा कर रहे श्रीगंगानगर के एक परिवार के लाखों रुपए के सोने- चांदी के जेवरात तथा डेढ़ लाख की नगदी चोरी होने की घटना में हनुमानगढ़ जंक्शन जीआरपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए। बापर्दा दो युवकों को बीकानेर में रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
हनुमानगढ़ जीआरपी पुलिस के मुताबिक अदालत ने दोनों आरोपियों का 29 अप्रैल तक का रिमांड बढ़ा दिया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए गहनों का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा बरामद कर लिया गया है। बाकी 30 प्रतिशत गहने बरामद करने के अलावा जीआरपी रेल गाडिय़ों में चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी आरोपियों से पड़ताल कर रही है।

No comments