Breaking News

व्यापारियों को दी ई-टैक्स ऑफिसर पोर्टल की जानकारी

राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप व्यापारियों के लिए तैयार किए गए ई-टैक्स ऑफिसर पोर्टल का ओरियंटेशन कार्यक्रम बुधवार को हनुमानगढ़ स्थित कर भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राज्य कर श्रीगंगानगर के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन रामेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें व्यापारियों को जीएसटी, वैट और अन्य आवश्यक विवरण प्राप्त करने के लिए विकसित पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर सुमित शेखावत ने व्यापारियों को वीडियो और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंटीग्रेटेड टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के उपयोग की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त रविशंकर दाधीच, सहायक आयुक्त भावना भावना यादव आदि मौजूद थे।

No comments