हरियाणा पुलिस! चाय-परांठा बेचने वाले से लेते थे हफ्ता
दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। ये पुलिसकर्मी एक चाय-पराठे वाले से हफ्ता वसूल रहे थे। सेक्टर 17-18 थाने की पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ा। गुलाब सिंह साहू नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी।
गुलाब सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वो सेक्टर 18 क्यू बिल्डिंग के सामने झोपड़ी में चाय-पराठे बेचते हैं। उसका कहना था कि फरवरी 2025 में हवलदार राजबीर उनकी दुकान पर आया और दुकान बंद कराने की धमकी दी।
गुलाब पहले से ही एएसआई बिजेंद्र को हर महीने 10 हजार रुपए देता था। बिजेंद्र को वह 4-5 साल से जानता था। बिजेंद्र भी दुकान बंद कराने की धमकी देता था।
गुलाब सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वो सेक्टर 18 क्यू बिल्डिंग के सामने झोपड़ी में चाय-पराठे बेचते हैं। उसका कहना था कि फरवरी 2025 में हवलदार राजबीर उनकी दुकान पर आया और दुकान बंद कराने की धमकी दी।
गुलाब पहले से ही एएसआई बिजेंद्र को हर महीने 10 हजार रुपए देता था। बिजेंद्र को वह 4-5 साल से जानता था। बिजेंद्र भी दुकान बंद कराने की धमकी देता था।
No comments