खाटूश्यामजी में बनेगा रेलवे स्टेशन
केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सीकर जिले स्थित खाटूश्यामजी मंदिर को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल बनाने की दिशा में काम कर रही है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों के करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए रींगस से खाटूश्यामजी तक 17.49 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का काम रेल मंत्रालय शुरू करेगा। रेलवे ट्रैक और खाटूश्यामजी में रेलवे स्टेशन बनाने के प्रोजेक्ट में 254 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
No comments