Breaking News

जयपुर नगर निगम : कांग्रेस से छोडकऱ बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों को भी चेयरमैन बनाया

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में आखिरकार संचालन समितियों का गठन हो गया है। सरकार ने 24 समितियों का गठन किया है। करीब 4 साल 5 माह के लंबे अंतराल के बाद कमेटियां बनाई गई है। इन कमेटियों का कार्यकाल इसी साल 10 नवंबर तक रहेगा। 10 नवंबर के बाद नगर निगम हेरिटेज के बोर्ड का भी कार्यकाल पूरा हो जाएगा। खास बात ये है कि इन कमेटियों में उन पार्षदों को भी चेयरमैन बनाया गया है, जो कांग्रेस छोडकऱ बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी बोर्ड को समर्थन दिया है।

No comments