पूर्व कर्मचारी ने एक दर्जन मोबाइल टावरों से लाखों का सामान चोरी किया
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस थाना क्षे9 में एक दर्जन मोबाइल टावरों से लाखों का सामान चोरी करने की घटना सामने आई है। चोरी का आरोप कम्पनी के पूर्व टेक्निशियन पर लगाया गया है। कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने चोरी करने के आरोपी को मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में मोबाइल टावरों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली कम्पनी के प्रभारी पुरूषोत्तदास शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 13 अरोड़वंश गुरूद्वारा के निकट सादुलशहर ने बताया कि कम्पनी के पूर्व टेक्निशियन कालूराम व सोनू ने एक दर्जन मोबाइल टावरों से लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। कालूराम मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचा कर टावर को बंद कर देता था। उसे हटा कर दूसरे टेक्निशियन को चार्ज देना था। वह चार्ज देने नहीं आया। टावरों की मूल लॉकिंग चाबी भी कालूराम के पास ही थी।
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में मोबाइल टावरों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली कम्पनी के प्रभारी पुरूषोत्तदास शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 13 अरोड़वंश गुरूद्वारा के निकट सादुलशहर ने बताया कि कम्पनी के पूर्व टेक्निशियन कालूराम व सोनू ने एक दर्जन मोबाइल टावरों से लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। कालूराम मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचा कर टावर को बंद कर देता था। उसे हटा कर दूसरे टेक्निशियन को चार्ज देना था। वह चार्ज देने नहीं आया। टावरों की मूल लॉकिंग चाबी भी कालूराम के पास ही थी।
No comments