Breaking News

जयपुर में वकील के घर से गहने और कैश चोरी

बैंगलोर गया हुआ था परिवार, पीछे से चोरों ने बनाया निशाना; सीसीटीवी में हुए कैद
जयपुर के सोडाला थाना इलाके में बाइक सवार दो चोरों ने एक घर की दीवार फांदकर लाखों रुपए के गहने और कैश चोरी कर लिए। वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीडि़त को जब घर में चोरी की जानकारी मिली तो वह बैंगलोर से वापस लौटीं। पीडि़त ने रिपोर्ट दी। इस पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।
वकील सुषमा पारीक ने बताया- वह और उनके पति प्रकाश पारीक दोनों हाईकोर्ट राजस्थान में सीनियर एडवोकेट हैं। दोनों सोडाला थाना इलाके के बी 87 नंदपुरी हवा सड़क पर रहते हैं। कुछ दिन पहले ही वे बेटी से मिलने के लिए 11 बजे की फ्लाइट से बैंगलोर गए हुए थे।

No comments