स्कूली बच्चों में बढ़ते मोटापे को लेकर एडवाइजरी जारी
राजकीय व निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में बढ़ रहे मोटापे को लेकर राजस्थान शिक्षा विभाग ने इस पर रोकथाम को लेकर एडवाइजरी जारी की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जारी आदेशों में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बचपन में बढ रहे मोटापे को कम करने के लिए सुझाव दिए थे और इस पर चिंता जताई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि राजकीय स्कूलों में बन रहे मिड-डे मील में कुक कम हेल्पर 10 प्रतिशत तेल की मात्रा कम करेंगे।
No comments