Breaking News

स्काईमेट का अनुमान: इस बार सामान्य ही रहेगा मानसून

मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अनुमान जताया है कि इस साल देश में मानसून सामान्य रहेगा। एजेंसी के मुताबिक, 80 प्रतिशत से ज्यादा संभावना है कि मानसून सामान्य या उससे अधिक रहेगा। इधर, देश के उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में अप्रेल के पहले हफ्ते से ही लू का असर तेज होता जा रहा है। राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्से हीटवेव की चपेट में हैं। दिल्ली में 15 साल बाद अप्रेल में तापमान 40 डिग्री के पार गया है। वहीं राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को 47 डिग्री तापमान रहा।

No comments