पदमपुर बाईपास पर युवक से मारपीट
श्रीगंगानगर सदर थाना अंतर्गत पदमपुर बाईपास पर एक युवक से कुछ युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला भी सामने आया है। सदर पुलिस के अनुसार चक 13-जैड निवासी जयचंद भाट द्वारा दी गई रिपोर्ट पर संदीप, अभिषेक, गोरा, बाबा तथा अनिल पर मारपीट कर घायल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जयचंद ने बताया कि वह बिजली फिटिंग का काम करता है। वह 5 अप्रैल को पदमपुर बाईपास पर कोई ट्रॉली देखने के लिए किसी के साथ मोटरसाइकिल पर आया था। उसके पास तब 60 हजार रुपए थे। वह जैसे ही मोटरसाइकिल से उतरा, उक्त आरोपियों ने पकड़ लिया और मारपीट कर घायल कर दिया।
जयचंद ने बताया कि वह बिजली फिटिंग का काम करता है। वह 5 अप्रैल को पदमपुर बाईपास पर कोई ट्रॉली देखने के लिए किसी के साथ मोटरसाइकिल पर आया था। उसके पास तब 60 हजार रुपए थे। वह जैसे ही मोटरसाइकिल से उतरा, उक्त आरोपियों ने पकड़ लिया और मारपीट कर घायल कर दिया।
No comments