Breaking News

जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर ईडी का छापा:महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा मामला

महादेव बैटिंग ऐप मामले में छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने बुधवार को जयपुर के सोडाला इलाके में दबिश दी। टीम ने एप्पल रेजीडेंसी में ड्राईफ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के यहां तलाशी कर रही है। टीम के साथ सुरक्षा बल भी तैनात रहा। बुधवार को महादेव बैटिंग ऐप से जुड़े लोगों के 60 ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता, दिल्ली और राजस्थान में एक साथ चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, कई बड़े राजनेताओं, सीनियर नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के मुख्य संचालकों और अन्य निजी व्यक्तियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। ईडी को जयपुर से मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो और शैल कंपनियों से जुड़े सबूत मिले थे।

No comments