मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, मोबाइल झपट्टे से छीनकर स्कूटी से फरार होकर देते हैं वारदात को अंजाम
जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले शातिर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी दुकानों में घुसते हैं और दुकानदारों को बातों में लगाकर उसका मोबाइल झपट्टे से छीनकर स्कूटी से फरार हो जाते हैं। आरोपी पूर्व में मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, चित्रकूट, वैशाली नगर और शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में मोबाइल छीनने की वारदात कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद सलमान कोलीपाड़ा कैथुनीपोल कोटा सिटी हाल मथुरा वालों की हवेली घाटगेट और अफजल खान जौहरी बाजार रामगंज का रहने वाला है।
No comments