भीलवाड़ा में पुलिस दिवस के आयोजन शुरू
राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा। इसी के तहत स्टूडेंट्स का पुलिस के साथ जुड़ाव और जागरुकता आए इसको लेकर आज जिला स्तरीय क्वीज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया,इसके साथ ही भीलवाड़ा के विभिन्न थाना और सिटी कंट्रोल रूम में स्थित अभय कमांड सेंटर का भी स्कूली स्टूडेंट्स को विजिट करवाया जाएगा। एएसपी और परीक्षा की नोडल अधिकारी अदिति चौधरी ने बताया कि राजस्थान पुलिस दिवस-2025 के उपलक्ष्य में स्कूली छात्र/छात्राओं की जिला स्तरीय क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
No comments