Breaking News

साइबर अपराधियों से लडऩे की तैयारी में बिहार पुलिस, जयपुर में लेगी स्पेशल ट्रेनिंग

साइबर क्राइम से बचाव, रोकथाम और कार्रवाई करने को लेकर जयपुर स्थित सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पदाधिकारियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें सभी राज्यों से पांच-पांच पीपी, एपीपी, न्यायिक व पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इससे अवगत कराया गया है।
बताया गया कि 21 से 25 अप्रैल तक प्रशिक्षण सत्र होगा। इसमें अनिवार्य रूप से अपने-अपने राज्यों से पांच-पांच पदाधिकारियों को भेजें ताकि उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा सके।

No comments