सुबह-सुबह कलक्टर ने मोहल्लों में जाकर लिया पानी व सफाई पर फीडबैक
अलवर कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला बुधवार सुबह-सुबह जलदाय विभाग की टीम के साथ शहर कॉलोनी व मोहल्लों में पेयजल सप्लाई व सफाई का जायजा लेने पहुंच गई। यहां आमजन से पेयजल आपूर्ति और सफाई को लेकर बात की। कुछ लोगों ने पुराने मोहल्लों में पानी की पूर्ति नहीं होने और सफाई भी अधूरी होने की शिकायत की। कलक्टर ने कंपनी बाग के गेट नंबर 3 के आसपास, मन्नी का बड़, नरूका कॉलोनी बस स्टैंड, शिवाजी पार्क 5 क,दिल्ली दरवाजा क्षेत्र, विकास पथ एवं यूआईटी के आसपास के क्षेत्रों में जाकर पेयजल आपूर्ति व साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया व आमजन से फीडबैक लिया।
No comments