भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक, मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक का आज दूसरा दिन है। यह बैठक बेंगलुरु में चल रही है, यह तीन दिवसीय बैठक 20 अप्रेल तक चलेगी, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रीय पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के साथ-साथ मध्यप्रदेश समेत 8 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति जैसे बड़े फैसले हो सकते हैं। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो चुका है और तब से वे अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है जो 2029 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेगा।
No comments