खेतों में आगजनी से किसानों का भारी नुकसान, कबाड़ स्टोर में भी लगी आग
तापमान में निरंतर वृद्धि होने से आगजनी की घटनाओं में भी लगातार इजाफा होने लगा है। बीते 24 घंटे के दौरान श्रीगंगानगर शहर तथा आसपास के गांव और कस्बों में आगजनी की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो गईं। इनमें काफी नुकसान होने की खबरें भी मिल रही है।
दमकल केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को रीको उद्योग विहार के निकट चक 13-एलएनपी में विजयसिंह तथा कल्याणसिंह किसान के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई।
वहीं लालगढ़ जाटान में एक कबाड़ स्टोर में भी बीती रात भीषण आग लग गई। कबाड स्टोर में काफी तादाद में पुराने टायर रखे हुए थे जो जल गए।
दमकल केंद्र के मुताबिक बुधवार दोपहर इंदिरा कॉलोनी में सोहनलाल सोलंकी के घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। दमकल कर्मियों ने फौरन वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दमकल केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को रीको उद्योग विहार के निकट चक 13-एलएनपी में विजयसिंह तथा कल्याणसिंह किसान के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई।
वहीं लालगढ़ जाटान में एक कबाड़ स्टोर में भी बीती रात भीषण आग लग गई। कबाड स्टोर में काफी तादाद में पुराने टायर रखे हुए थे जो जल गए।
दमकल केंद्र के मुताबिक बुधवार दोपहर इंदिरा कॉलोनी में सोहनलाल सोलंकी के घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। दमकल कर्मियों ने फौरन वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया।
No comments