उदयपुर एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन छत की शटरिंग गिरी
उदयपुर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां मंगलवार देर रात निर्मार्णाधीन बिल्डिंग की छत की शटरिंग गिरने से 3 लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना रात करीब 11:30 बजे की है। जब एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन भवन की छत भराई से पहले लोहे के सरिए और पाइप लगाए गए थे। तभी अचानक लोहे के झूलते सरिए और पाइप नीचे खड़े मजदूरों पर गिर गए। इसमें 3 मजदूरों के हाथ और पैर पर गंभीर चोटें लगी। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
No comments