आवासन आयुक्त ने ली अहम बैठक
नई आवासीय योजनाओं को लेकर मंडल में तैयारियां तेज
राजस्थान आवासन मण्डल राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रैल और मई माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों-जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर कोटा और हनुमानगढ़ में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। आवास भवन में आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने इस संबंध में अहम बैठक ली। डॉ. शर्मा अभियंताओं एवं अधिकारियों को निर्देश दिए
इनमें फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ईडब्लूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा सकेगा। अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जाएंगी। जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाहजहांपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है।
राजस्थान आवासन मण्डल राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रैल और मई माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों-जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर कोटा और हनुमानगढ़ में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। आवास भवन में आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने इस संबंध में अहम बैठक ली। डॉ. शर्मा अभियंताओं एवं अधिकारियों को निर्देश दिए
इनमें फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ईडब्लूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा सकेगा। अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जाएंगी। जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाहजहांपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है।
No comments