Breaking News

कुंभलगढ़ अभयारण्य में लगी भीषण आग, वन्यजीवों और वनसंपदा पर संकट गहराया

राजसमंद जि़ले के कुंभलगढ़ वन्य अभयारण्य की बोखाड़ा रेंज में लगी भीषण आग अब फैलकर मारवाड़ सीमा अभयारण्य की सादड़ी रेंज तक पहुंच चुकी है। यह आग पर्वतमालाओं में भारी तबाही मचा रही है, जिससे वन्यजीवों और अमूल्य वनसंपदा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। राजसमंद के उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले और सहायक वन संरक्षक प्रमोद सिंह नरुका के नेतृत्व में आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं। सोमवार देर रात तक पर्वतीय क्षेत्रों से आग की लपटें साफ नजर आ रही थीं।

No comments