शूटिंग करने झुंझुनूं के मंडावा पहुंचे एक्टर सैफ अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान झुंझुनूं के मंडावा में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की यूनिट 6 दिन से हवेलियों के लिए प्रसिद्ध कस्बे मंडावा में डेरा डाले हुए हैं। इलाके के आसपास की लोकेशंस पर फिल्म के दृश्य शूट किए जा रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इलाके में उनकी मौजूदगी से प्रशंसकों और स्थानीय लोगों में उत्साह है। रविवार को फिल्म यूनिट ने मंडावा के पास गांव चूड़ी और अजीतगढ़ इलाके में कई घंटे शूटिंग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि सैफ अली खान को भी कई बार सेट पर देखा गया और उन्होंने कुछ दृश्यों में भाग भी लिया।
No comments