उदयपुर में तीन आवासीय योजनाएं लाएगा यूडीए
उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) जल्द ही उदयपुर में तीन आवासीय योजना लाने जा रहा है। इसमें इन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए बजट का भी प्रावधान रखा गया है। यूडीए की और से अंबेरी योजना के बाद कोई योजना लॉन्च नहीं की गई थी और अब इन तीन योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।
यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि हमने आखिरी अंबेरी में लॉटरी निकाली थी और अब राजस्व ग्राम कलड़वास, दक्षिण विस्तार योजना ब्लॉक-ए एवं नोहरा में नवीन आवासीय योजना की तैयारी की जा रही है।
यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि हमने आखिरी अंबेरी में लॉटरी निकाली थी और अब राजस्व ग्राम कलड़वास, दक्षिण विस्तार योजना ब्लॉक-ए एवं नोहरा में नवीन आवासीय योजना की तैयारी की जा रही है।
No comments