एएनएम के घर से सोना-चांदी व नगदी चोरी
रायसिंहनगर कस्बे के सरकारी सब सेंटर में नियुक्त एएनएम के गांव 42 एनपी में स्थित एक मकान से अज्ञात चोर सोना-चांदी के जेवर व नगदी चोरी करके ले गया।
पुलिस के अनुसार इस घर की मालकिन एएनएम सुमनलता यादव ने रिपोर्ट दी कि वह 40 एनपी स्थित सब सेंटर में नियुक्त है। विगत 4 अपे्रल को ड्यूटी करके घर लौटी, तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर में रखा सूटकेस गायब था। सूटकेस में सोने की कानों की बालियां, अगूंठी, कोका, पायल की जोड़ी व 35 हजार रुपए की नगदी, कक्षा दसवीं व 12 वीं, नर्सिंग की मूल अंकतालिकाएं, नर्सिंग प्रमाण पत्र, व अन्य कागजात, मेरे पति रणवीर यादव के मूल दस्तावेज, मेरे बच्चों के मूल दस्तावेज थे। अज्ञात व्यक्ति घर से उक्त सामान वाली सूटकेस चोरी करके ले गया।
पुलिस के अनुसार इस घर की मालकिन एएनएम सुमनलता यादव ने रिपोर्ट दी कि वह 40 एनपी स्थित सब सेंटर में नियुक्त है। विगत 4 अपे्रल को ड्यूटी करके घर लौटी, तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर में रखा सूटकेस गायब था। सूटकेस में सोने की कानों की बालियां, अगूंठी, कोका, पायल की जोड़ी व 35 हजार रुपए की नगदी, कक्षा दसवीं व 12 वीं, नर्सिंग की मूल अंकतालिकाएं, नर्सिंग प्रमाण पत्र, व अन्य कागजात, मेरे पति रणवीर यादव के मूल दस्तावेज, मेरे बच्चों के मूल दस्तावेज थे। अज्ञात व्यक्ति घर से उक्त सामान वाली सूटकेस चोरी करके ले गया।

No comments