गृह मंत्री आज उदयपुर आएंगे, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उदयपुर पहुंचेंगे। वे शाम 5:40 बजे बीएसएफ एयरक्राफ्ट से डबोक पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से नीमच जाएंगे। कल गृह मंत्री शाह का माउंट आबू आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। आज शाम को उदयपुर से जाने के बाद नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनका स्वागत करेंगे। दोनों नेता नीमच में रात्रि विश्राम करेंगे। 17 अप्रेल को सुबह 8 बजे सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वे 'राइजिंग डेÓ कार्यक्रम के तहत आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे और सलामी लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
No comments