सीकर कृषि मंडी में आग, फल-सब्जियां व कैश जला
सीकर में जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में देर रात को भयानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम व दुकान के बाहर पड़ी लाखों रुपए की सब्जियां, फल-फ्रूट्स व दुकान में रखा लाखों का कैश जलकर राख हो गया। हादसा दुकान के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन की तार टूटने से हुआ। घटना के बाद सुबह आक्रोशित व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया। जिससे जयपुर-सीकर नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया। जाम की सूचना मिलने पर करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों से समझाइए कर जाम खुलवाया।
No comments