सुलभ कॉम्प्लेक्स की दुर्दशा से राहगीरों का जीना मुश्किल
गजसिंहपुर कस्बे के कृषि उपज मंडी समिति के अंतर्गत आने वाले सुलभ कॉम्प्लेक्स परिसर की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। यह कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी के पास है। इसकी दुर्दशा ने आस-पास के दुकानदारों और राहगीरों का जीना मुश्किल कर दिया है।
दुकानदारों का कहना है कि कॉम्प्लेक्स से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास खड़ा होना भी मुसीबत बन गया है। दुकानदारों ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सुलभ कॉम्प्लेक्स की सफाई और मरम्मत करवाई जाए।
दुकानदारों का कहना है कि कॉम्प्लेक्स से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास खड़ा होना भी मुसीबत बन गया है। दुकानदारों ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सुलभ कॉम्प्लेक्स की सफाई और मरम्मत करवाई जाए।
No comments