Breaking News

भीलवाड़ा में पुलिस ने स्पा सेंटर पर मारा छापा

बिजौलियां जिले में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बिजौलियां व मांडल क्षेत्र में स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। यहां संदिग्ध मिले युवक-युवतियों को पाबंद किया। बिजौलियां में सलावटिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा।
थानाप्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि यहां तीन युवतियां मिली। उनमें से एक भूटान और दो कोलकाता की थी। पूछताछ के लिए थाना लाया गया। युवतियों का कहना है कि वह सेंटर पर ही निवास करती है। पूछताछ में स्पा सेंटर का लाइसेंस होना पाया। पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

No comments