Breaking News

नहरबंदी: आमजन से जल बचत का आह्वान

श्रीगंगानगर क्षेत्र में गर्मी बढऩे और नहरबंदी के चलतेजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत श्रीगंगानगर ने आमजन से जल बचत का आह्वान किया है। विभाग की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे जल की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे समय में जब नहरबंदी के कारण जल बचत की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। पेयजल का सदुपयोग न केवल आज की जरूरत है, बल्कि आने वाले दिनों के लिए भी सुरक्षा कवच है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अनुसार नहरबंदी के कारण जलापूर्ति में व्यवधान ना हो, इसके लिए विभाग ने अपने स्तर पर जल भंडारण की पूर्व तैयारी कर ली है। वाटर वक्र्स की डिग्गियों में पर्याप्त जल का संग्रहण किया गया है ताकि आमजन को आवश्यकतानुसार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

No comments