Breaking News

गोलूवाला के खेत में लगी भीषण आग: चारा बनाने की मशीन से निकली चिंगारी

हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के लखासर गान की रोही में स्थित चक 10 एलकेएस में शुक्रवार दोपहर एक खेत में आग लग गई। किसान शिवलाल बिश्नोई के खेत में चारा बनाने की मशीन से निकली चिंगारी से यह हादसा हुआ। आग तेजी से फैलकर करीब 7 बीघा क्षेत्र तक पहुंच गई।
डेढ़ बीघा में रखा पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। केंचिया चौकी प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे यह घटना हुई। खेत में रखे सूखे चारे की वजह से आग और तेजी से फैली।
थिराजवाला गांव के काला सिंह और 17 एलजीडब्ल्यू के किसान मनदीप सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। दोनों किसानों की सूझबूझ से शुरुआत में ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। इससे बड़ी जन-धन हानि से बचा जा सका।

No comments